भूखे हाथियों ने नवादा के गांव में मचाया आतंक, कच्चे घरों को तोडक़र खाया अनाज

नवादा, 28 मार्च ।
प्रखंड के हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के उस पार जंगली इलाके में बसे नावाडीह गांव में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने गांव में धावा बोल दिया। हाथियों ने अपनी भूख को मिटाने के लिए करीब छह घरों को गिराकर उसमें रखे अनाज खा लिए।गांव के ही बगल में एक खलिहान में कई किसानों की फसल रखी हुई थी उसे भी हाथियों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। हालांकि, वन विभाग की टीम बुधवार की रात्रि हाथियों पर नजर रखने के लिए पूरी रात नावाडीह गांव में कैंप कर रही थी। इस दौरान ग्रामीणों को हाथियों से बचने के तरीके भी बताए जा रहा थे। गांव वालों ने कहा कि हाथियों की संख्या इतनी अधिक है कि वन विभाग के जो कर्मी है उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। नावाडीह गांव के सुनील कुमार, दरोगी सिंह, मुकेश सिंह, रविंद्र सिंह, फागुन सिंह और कारू सिंह इन सभी का घर एक जगह था, जिसे हाथी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

RO No. 13467/9