नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, पति पत्नी जेल दाखिल

बाराद्वार । बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर तकरीबन -21 लाख की ठगी करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बाराद्वार थाना का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जयकिशन अग्रवाल पिता मनोज कुमार अग्रवाल निवासी ग्राम बाराद्वार तह नया बाराद्वार ने बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ससुराल नागपुर में जान पहचान होने से आरोपी जनरैल सिंह लोहिया उम्र 33 वर्ष पिंता लाहौर सिंह लोहिया एवं उसकी पत्नी वैशाली लोहिया पति जनरैल सिंह लोहिया उम्र 31 वर्ष, निवासी दक्ष पेट्रोल पम्प के पीछे ई डब्ल्यू एस क्वाटर नंबर ई 146 वैशाली नगर मेहंदीबाग कार्नर डॉ अम्बेडकर मार्ग नागपुर के द्वारा विश्वास में लेकर बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर नगदी एवं बैंके मे माध्यम से 21 लाख रुपए लेकर धोखा देने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, एएसपी हरीश यादव से
आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम रवाना किया। इस दौरान जनरैल सिंह पिता लाहौर सिंह उम्र 34 साल एवं श्रीमति वैशालील जनरैल सिंह लोहीया पति जनरैल सिंह उम्र 36 साल निवासी क्वा. नंबर ई 146, नियर इंडियन पेट्रोल पंप वैशाली नगर नागपुर थाना पांचपौली जिला नागपुर को नागपुर से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, सउनि यशवंत राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत, श्रीकांत सेगर व थाना बाराद्वार स्टॉफ का योगदान रहा।
रेलवे बैंक एवं अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक कर किसी तरह की ठगी का शिकार ना हो। इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके बावजूद कई लोग नौकरी पाने की आस में लाखों रुपए गंवा बैठते है। इस तरह का मामला कई बार सामने आ चुका है। इसके बाद भी लोग ठगी के शिकार हो जाते है।

RO No. 13467/ 8