
मुंबई, 06 जुलाई ।
देश में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। पहले तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर बवाल मचा और अब महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच 26/11 मुंबई हमलों के नायक एक्स मार्कोस (मरीन कमांडो फोर्स) प्रवीण कुमार तेवतिया ने इस विवाद पर कड़ी आपत्ति जताई और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से सवाल किए हैं। ताज होटल पर हुए आतंकी हमलों में कई लोगों को बचाने वाले कमांडो ने पूछा है कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के वक्त आपके योद्धा कहां थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वो वर्दी पहने हुए हैं और बुलेटप्रुफ जैकेट पर लिखा हुआ है। उनके गले में एक बंदूक भी लटक रही है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मैंने 26/11 को मुंबई को बचाया था। मैं यूपी से हूं और महाराष्ट्र के लिए खून बहाता हूं। मैंने ताज होटल को बचाया। राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे। देश को मत बांटो। मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती। तेवतिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ये पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भाषा के नाम पर गुंडागर्दी और हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी है। प्रवीण कुमार तेवतिया एक पूर्व कमांडो हैं, जिन्होंने मुंबई के ताज होटल में 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व किया था। ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई चोटें आईं और चार गोलियां लगीं, लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई और जवाबी हमले ने उस भयावह दिन 150 से अधिक लोगों की जान बचाई।