टी20 वल्र्ड कप को लेकर पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी हुआ आगबबूला, पीसीबी को दे डाली बर्बाद करने की चेतावनी

नई दिल्ली। बांग्लादेश के टी20 वल्र्ड कप-2026 के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान भी इसी राह पर चलने की धमकी दे रहा है। आईसीसी के बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को मौका देने के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के बायकॉट की धमकी दी थी। इसे लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसे चेतावनी दी है। मोहसिन का बयान आईसीसी को रास नहीं आया है और अगर पाकिस्तान टी20 वल्र्ड कप से बाहर जाने का रास्ता चुनता है तो पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है जो उसके इंटरनेशनल क्रिकेट को बर्बाद भी कर सकता है।
आईसीसी के बांग्लादेश को बाहर किए जाने के फैसले को लेकर नकवी ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था पर हमला बोला था और उस पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाए थे। नकवी ने बांग्लादेश का साथ देते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टी20 वल्र्ड कप का बायकॉट कर सकता है। नकवी के बयान से आईसीसी खुश नहीं है। अगर पाकिस्तान टी20 वल्र्ड कप से नाम वापस लेता है तो आईसीसी उसके खिलाफ ऐसा कदम उठाने को तैयार है जो उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल अलग-थलग कर देगा। इसमें सभी द्विपक्षीय सीरीजों से बाहर करना, एशिया कप से बाहर करना, विदेशी खिलाडिय़ों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेने से रोकने के लिए आईसीसी के बोर्डे सदस्यों को अपने खिलाडिय़ों को एनओसी न देने की पॉलिसी लाना शामिल है। इस तरह की पाबंदियां पीसीबी की प्राथमिक आय को ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में उसकी कर्मशियल वेल्यू को भी काफी बड़ा झटका देंगी। इससे पाकिस्तान की नेशनल टीम के पास आईसीसी के बड़े इंवेट्स के अलावा कोई और इंटरनेशनल मैच नहीं बचेगा।

RO No. 13467/10