
पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा के दुलारचंद यादव की हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में कैसे कोई आदमी या उम्मीदवार बंदूक और गोली लेकर घूमता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 साल पहले के किसी अपराध की खबर रहती है। उन्हें 30 मिनट पहले की अपराध की घटना की खबर क्यों नहीं रहती है। गुरुवार को सिवान में एक एएसआई की हत्या की गई। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या की गई।
आखिर इनकी जिम्मेवारी कौन लेगा? उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग किस तरह के हैं। आखिर ये कौन लोग हैं। तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए चुनाव में साफ-साफ अपनी हार देख रहा है। बौखलाहट में विरोधियों की हत्या की जा रही है।
 
		

