बीमारी के लिए अवकाश चाहिए तो पांच दिन पहले दो आवेदन

अधिकारी के अजीब रवैये से नाराज होमगार्ड सैनिक हड़ताल पर
कोरबा। न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं कोरबा के होमगार्ड सैनिक अपनी कई मांगों और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के अजीब रवैया से नाराज है। उन्होंने इस मसले को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। खबर के अनुसार होमगार्ड सैनिक अगर बीमारी के मामले में अवकाश चाहते हैं तो उन्हें कहां जाता है कि इसके लिए 5 दिन पहले आवेदन दीजिए।
कोरबा जिले में काम कर रहे होमगार्ड सैनिक पिछले कुछ दिनों से काफी असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को निशाने पर लिया है। उनके कार्य प्रणाली पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अजीबोगरीब नियम और आदेश के चक्कर में होमगार्ड सैनिकों का काम करना काफी मुश्किल हो गया है। इनमें पुरुष के साथ महिला कर्मी भी दिक्कत में है। उन्होंने अपने स्तर पर इस पूरे मामले में समाधान खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ भी संभव नहीं हो सका। सभी रास्ते बंद होने पर आखिरकार उन्होंने हड़ताल करना तय किया। सबसे खास बात यह है कि होमगार्ड कार्यालय क्षेत्र में ही उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि धैर्य और संयम की भी एक सीमा होती है लेकिन इसे बहुत ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। याद रहे पिछले कुछ दिनों से नगर सैनिकों के द्वारा अपने अधिकारी पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए जाते रहे है। अपनी पदस्थापना के बाद से ही नए कमांडेंट का सामंजस्य कर्मचारियों के साथ नहीं बन पा रहा है। कोरबा में बनी हुई इस स्थिति की जानकारी ऊपर तक पहुंच गई है। सामान्य तौर पर यूनिफॉर्म वाले विभागों में इस तरह की चीज देखने को नहीं मिलती और जब कभी ऐसा होता है तो फिर अधिकारी की छुट्टी हो जाती है।
एडीएम और सीएसपी ने की चर्चा, ज्ञापन लिया
होमगार्ड द्वारा प्रदर्शन करने की खबर मिलने पर अधिकारी हरकत में आए। एडीएम देवेंद्र पटेल और सीएसपी भूषण एक्का ने मौके पर पहुंच उनसे बातचीत की और ज्ञापन प्राप्त किया। इस दौरान पता चला कि परेड में शामिल नहीं होने पर 127 कर्मियों को कमांडेंट ने नोटिस जारी किया जिस पर वे भडक़ गए। उनका कहना है कि कुछ दिनों से अधिकारी के द्वारा फिजूल में उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।

RO No. 13467/ 8