
जांजगीर। नैला से बलौदा जाने वाली सडक़ की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सडक़ पर एक से डेढ़ फीट गहरे करीब 100 गड्ढे बन गए हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। रोजाना ट्रेलर और हाइवा जैसे भारी वाहनों की आवाजाही से सडक़ पूरी तरह उखड़ चुकी है। बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन करने वालों को भारी परेशानी होती है।
यह मार्ग जावलपुर, पाली, पंतोरा, सीपत और जर्वे कोरबा की ओर जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को कीचड़ की वजह से परेशानी होती है, जिससे उनका ड्रेस खराब हो जाता है। स्कूटी और बाइक सवारों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।
लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर चलने को मजबूर हैं। गड्ढों की वजह से वाहन पलटने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि इस मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।