सारागांव थाना से थोड़ी ही दूर में बिक रही अवैध शराब

सारागांव। सारागांव को जब से गौरव ग्राम की दर्जा मिला है तब से यहां संचालित देशी विदेशी शराब की दुकाने को बंद कर दी गई है। इसके बाद यहां एक नई सिलसिले का शुरुवात हुई और नगर के सरकारी शराब दुकानें को बंद कर देने के बाद यहां के रिहायसी इलाकों सहित नगर के गली कूचों पर जगह-जगह अवैध शराब सहित अन्य नशीले सामग्रियों का वितरण चरम सीमा पर है। जो दस्तूर जारी है। नशीले पदार्थों की बिक्री नगर में बड़ी आसानी से मिलना आम बात हो चुकी है।
विडम्बना यह है कि इन पर कार्रवाई नहीं होने से इन अवैध धंधा करने वालों की संख्या बढ़ सी गई है। जिससे नगर का वातावरण पूरी तरह से खराब हो रहा है। नगर में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद भी अवैध तरह से बड़ी आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जा रही। देखा जाए तो नगर के हर चौक-चौराहों पर शराब बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जा रही है। वहीं कोडीन सिरप व सूखा नशा कारोबारियों की भी बड़ी जमात खड़ी हो गई है। नगर में शराबबंदी के बाद से प्रतिबंधित कफ सिरप नशीले टैबलेट देसी विदेशी शराब के साथ अब कफ सीरप स्मैक सहित विभिन्न प्रकार के सूखा नशा का अवैध कारोबार इन दिनों युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। और इससे कम उम्र में ही मौत के आगोश में समा कर अपने जान गवा रहे हैं।

RO No. 13467/ 8