
सक्ती। अवैध खनिज उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग ने छापामार टीम बनाई है। यह टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विभाग ने 9 वाहन जब्त किए हैं।
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग की अध्यक्षता में 14 मई की शाम हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद उडऩदस्ता टीम ने कार्रवाई की। गिट्टी के अवैध परिवहन में लगे 3 हाइवा और रेत लोड 6 ट्रैक्टर पकड़े गए। सभी 9 वाहन जब्त कर हसौद और बाराद्वार थानों में सुरक्षा के लिए रखे गए हैं। इन वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिले में डोलोमाइट पत्थर, गिट्टी और बालू की भरपूर खनिज संपदा है। यहां की बालू और पत्थर की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसी कारण जिले में अवैध खनन भी तेजी से होता है। खनिज विभाग लगातार ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।