
कोरिया बैकुंठपुर। जिला कोरिया की कृषि स्थाई समिति बैकुंठपुर की 22 नवम्बर 25 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बंदना सिंह श्याम बैकुंठपुर के निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक कृषि स्थाई समिति के सभापति राजू साहू उपस्थित रहे , बैठक में समस्त प्रस्तावों व निर्णयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा भविष्य की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। सभा की शुरुआत समिति अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने समिति द्वारा संचालित गतिविधियों, किसानों से जुड़ी समस्याओं तथा आगामी खेती वर्ष की जरूरतों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर सामग्री, संसाधन एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना है ताकि उत्पादन में वृद्धि हो और किसानों का आर्थिक स्तर मजबूत हो। बैठक में कृषक समिति सचिव श्रीमती वंदना सिंह श्याम ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की। इसके बाद समिति सदस्यों द्वारा बारी-बारी से प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में कुल पाँच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से आगामी वर्ष की योजना, बीते वर्ष की कार्रवाई, वित्तीय व्यवस्थापन और संस्था के संचालन संबंधी विषय शामिल थे। पहला बिंदु समिति की कार्य योजना संबंधित मामलों की समीक्षा था। दूसरा बिंदु स्वीकृत वर्ष 2025-26 की कृषि समिति से संबंधित मामलों का अनुमोदन था। समिति ने निर्णय लिया कि कमजोर समितियों को आवश्यक संसाधन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे बेहतर ढंग से अपने कार्यों को संचालित कर सकें। तीसरा बिंदु फिला स्कीम तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा का था। समिति ने बताया कि योजनाओं के तहत किसानों को मिलने वाली सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। समिति ने निर्णय लिया कि आगामी खरीफ और रबी सीजन में बीज, खाद और कृषि सामग्री का सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। चौथा बिंदु वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करना था। इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए सदस्यों ने खेती को लाभकारी बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और कृषि मेले आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। पाँचवाँ बिंदु अध्यक्ष महोदय को समिति की ओर से अधिकार प्रदान करने से संबंधित था। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अध्यक्ष को संस्था से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों एवं पत्राचार के लिए अधिकृत किया जाए ताकि कार्यों में गति बनी रहे। बैठक के अंत में अध्यक्ष राजू साहू, जनपद सदस्य जगमनी टोप्पो, हेमपुष्पा पोते, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की एस परस्ते ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि समिति किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।























