
कोरबा । कुसमुण्डा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंतर्गत सर्वमंगला मंडल कांग्रेस एवं भैरोंताल मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक मंडल क्षेत्र में आयोजित की गई । बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे । वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, ब्लॉक प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, प्रभारी सहायक पालूराम साहू, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा, पूव ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार, पूर्व एल्डरमेन परमानंद सिंह, अश्वनी पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे ।
बैठक में कुसमुण्डा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले दो मंडल, 6 वार्ड एवं सभी बूथों पर कार्यकारिणी गठन किये जाने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया तथा संगठन को और भी मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाई गई । इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मंडल कमेटी, वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी के नवीन गठन में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो। जो कार्यकर्ता स्वयं आगे आकर संगठन में काम करने की इच्छा व्यक्त करे उन्हें प्राथमिकता दें तथा जो अनुभवी एवं लंबे समय से कांग्रेस संगठन के लिए कार्य करते आ रहे हैं उनसे सुझाव एवं सलाह अवश्य लें । श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शीघ्र ही जिला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जावेगा और आगे चलकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का भी पुन: गठन किया जावेगा । श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी के अलावा युवा कांग्रेस के जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी तथा महिला कांग्रेस के जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी तथा कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी मिलाकर 10 कमेटियां बनना है । इसलिए हर एक कार्यकर्ता को किसी न किसी कमेटी में स्थान मिलेगा जिससे कोरबा में कांग्रेस संगठन में और भी मजबूती आएगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि सभी कमेटी के कार्यकर्ता आपस में तालमेल मिलाकर संगठन में काम करेंगे । हर एक कार्यकर्ता को मान सम्मान मिलेगा और जरूरत पडऩे पर जनहित के लिए सडक़ की लड़ाई लडऩे हर हमेशा तैयार रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा ने अपने उद्बोधन में इमलीछापर में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा भरे बरसात में मकान तोड़े जाने की घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि आज जयसिंह भैय्या, विधायक होते तो कोरबा शहर में तोड़ फोड़ नहीं होता । ब्लॉक प्रभारी नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर मंडल कमेटी का गठन करें । उसके बाद वार्ड/सेक्टर कमेटी का गठन फिर बूथ कमेटी का गठन करें ।
इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, सुरती कुलदीप, लाखा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अंजलीना कुजुर, अनिता महंत, चित्रलेखा, भानू, संजय, ललित, संतोष यादव, मगतू राम, अमित शर्मा, टप्पू केंवट, कुलदीप चंद्रा, रचना राजवाड़े, राजू यादव, ललित यादव, संध्या पटेल, उमेंदी राम, राम लाल, संतोष प्रजापति, प्रशांत साहू, राजकुमारी केंवट, आस्था ठाकुर, सावित्री विश्वकर्मा, शालिनी गबेल, हरा बाई, मालती गभेल आदि बैठक में उपस्थित थे ।