अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व अकाली सरकार में मंत्री रहे बिक्रम सिंह मजीठिया के विजिलेंस ने बुधवार को छामापारी की है। पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को अमृतसर में स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस की 20 से ज्यादा गाडिय़ां उनके आवास वाली गली में खड़ी हैं। फिलहाल विजिलेंस की छापेमारी जारी है और मजीठिया की कोठी के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। विजिलेंस के अधिकारी कोठी के भीतर और कमिश्नरेट अमृतसर पुलिस की टीम ने सारी गली में डेरा डाल रखा है। वहीं, इसको लेकर बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने बहुत पहले ही बता दिया था कि जब भगवंत मान सरकार को मेरे खिलाफ झूठे ड्रग केस में कुछ नहीं मिला तो अब वो मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है।उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज विजिलेंस के एसएसपी की अगुवाई में टीम ने मेरे यहां छापा मारा है। भगवंत मान जी, ये समझ लीजिए, आप चाहे जितने भी कागज दे दीजिए, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा। मुझे अकाल पुरख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है। अंत में सत्य की जीत होगी।