
बरेली। भट्ठे पर काम कर रहे पांच मजदूरों पर अचानक कच्ची ईंटों का ढेर गिर गया। सैकड़ों ईंटों के बीच दबने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। दुर्घटना से आक्रोशित मजदूरों के स्वजन ने शव लेने आई एंबुलेंस पर पथराव कर दिया, भट्ठा कार्यालय में तोड़तोड़ की। उनका आरोप था कि भट्ठा मालिक ने काफी देर तक दुर्घटना की सूचना नहीं दी। एसपी देहात अंशिका वर्मा ने बताया कि यदि किसी ने तहरीर दी तो कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। मीरगंज में रमेश गंगवार का न्यू दुर्गा ब्रिक फील्ड नाम से भट्ठा है। सुबह आठ बजे मजदूर काम कर रहे थे, उसी दौरान कच्ची ईंटों की ढांग गिर गई।























