
आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरो-बिहटा हाइवे से सटे मोपती बजार स्थित महावीर मंदिर को सोमवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने जेसीबी लगाकर तोड़ दिया।इस दौरान किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आक्रोश भडक़ उठा।आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे से पीरो-बिहटा हाइवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पीरो एसडीओ केके उपाध्याय, डीएसपी केके सिंह, सीओ एवं थानाघ्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों से वार्ता कर सडक़ जाम हटाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीण डीएम को घटन स्थल पर बुलाने के मांग पर अड़े हुए है।ग्रामीणों का कहना है कि जानबूझकर जेसीबी लगाकर मंदिर तोड़ा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मंदिर तोडऩे वाले तत्वों को चिह्नित करने में जुटी है। घटनास्थल पर चावल का कुछ भाग बिखरा पड़ा मिला है। स्थिति को देख पीरो और तरारी के अफसर कैंप कर रहे हैं।