Oplus_131072

कोरबा: जिला जेल से फरार चार बंदियों में से दो के पकड़े जाने की सूचना विश्वस्त सूत्रों से मिली हैं इन्हें कहां और किस हालत में पकड़ा गया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद की जा रही हैं कि पुलिस बाकी दो फरार आरोपियों की जल्द ही पकड़ लेंगी, पुलिस अमला शुरू दिन से ही मुस्तैदी के साथ फरार आरोपियों को पकड़ने में जुट गया था, तीसरे दिन प्राप्त जानकारी के अनुसार दो आरोपी पकड़ में आए हैं। वहीं दूसरी तरफ जेल से चार कैदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।  सहायक जेल अधीक्षक को बिलासपुर अटैच कर दिया। इससे पहले तीन जेल प्रहरियों को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।

घोषणा*

पुलिस अधीक्षक ने फरार बंदियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इन बंदियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

*प्रशासन की कार्रवाई*

>- सहायक जेल अधीक्षक को बिलासपुर अटैक कर दिया गया हैं।

>- तीन जेल प्रहरियों को निलंबित किया गया

>- फरार बंदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

>- पुलिस को मिली सफलता

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार फरार आरोपियों में दो को पकड़ लिया गया हैं।