
हाथरस। सादाबाद के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची रात को अन्य बच्चों के साथ बाजार से सामान लेने गई थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपित बच्ची को कस्बे से करीब 200 मीटर दूर एक पोखर के पास ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के साथ गए अन्य बच्चों ने उसके स्वजन को सूचना दी। स्वजन और पड़ोसी तलाश में जुट गए। काफी देर बाद बच्ची पोखर की बाउंड्री के पास अर्धबेहोश मिली। ग्रामीणों ने आरोपित का पीछा किया। उन्होंने उसकी टी-शर्ट पकड़ी, जो फट गई। आरोपित भागने में सफल रहा। बच्ची अभी बेहोश है, उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।


























