
किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में एक मदरसा के शौचालय के समीप शनिवार को एक 12 वर्षीय मदरसा में पढ़ाई कर रहे बच्चे का शव बरामद हुआ। बालक जहीरूद्दीन पिता सफीक आलम सिंघिमुनी बेलवा कासीपुर का रहने वाला है। वह मदरसा नजमुल हुदा में तीन साल से हाफिज की पढ़ाई कर रहा था।घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस बारीकी से कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। स्वजन से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच बारीकी से सभी बिंदुओं पर की जा रही है। मृतक बच्चे को बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया है। वहीं मृतक के शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर जख्म का निशान है।