नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब ज्योति पाकिस्तान में घूम रही थी, तो उस दौरान कम से कम छह लोग उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। ज्योति की सुरक्षा में तैनात लोगों के पास एके-47 राइफल थी। सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक ब्लॉगर को भला इतनी सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी?

लाहौर में सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रही थी ज्योति

कैलम मिल, नामक एक शख्स के यूट्यूब चैनल, कैलम अब्रॉड के चैनल में ज्योति को सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार में वो सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रही है।

वीडियो से खुला ज्योति का राज

वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति कैलम से पूछ रही है कि क्या उनकी पाकिस्तान की पहली यात्रा है। इस पर कैलम जवाब देते हैं, नहीं पांचवी बार। वह उनसे ये भी पूछती है कि क्या वो कभी भारत गए हैं। ज्योति ने कैलम को बताया कि वो भारतीय है। जब कैलम ने ज्योति से पूछा कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी उसे कैसी लगी तो ज्योति कहती है यह बहुत बढ़िया है। बता दें कि मार्च में कैलम मिल पाकिस्तान गए थे। इसके बाद जैसे ही ज्योति आगे बढ़ती है, कैलम को पता चलता है कि हथियारबंद लोग ज्योति के साथ है। यह देखकर कैलम कहते हैं कि सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों की जरूरत आखिर ज्योति को क्यों पड़ रही है?