जनदर्शन में 29 लोगों ने कलेक्टर को दिया समस्याओं का आवेदन

सक्ती। जिला कार्यालय में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन के दौरान विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए नियमानुसार त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनदर्शन में तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नन्दौर कला के समस्त ग्रामवासियों ने धान समिति में धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील सक्ती के वार्ड क्रमांक 4 निवासी मानोबाई केवट ने धान विक्रय हेतु फौत पंजीयन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पोरथा निवासी अर्जुन लाल यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि दिलाने की मांग रखी। तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम नगरदा निवासी मोहरबाई ने निजी भूमि के मुआवजे से संबंधित आवेदन दिया। तहसील डभरा के ग्राम कांसा निवासी योगेंद्र प्रसाद चन्द्रा ने धान फसल के रकबे में मंडी आईडी सुधार कराने का आवेदन किया। तहसील सक्ती के ग्राम केरीबंधा निवासी भागीरथी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मजदूरी भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की। तहसील चन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम बिनौधा निवासी ओमप्रकाश पटेल ने ग्राम सालहे बिनौधा को उप तहसील कोटमी में शामिल करने एवं मनरेगा अंतर्गत पंचायत भवन स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील भोथिया के ग्राम भोथिया निवासी हेमंत चन्द्रा ने भोथिया धान खरीदी केंद्र में खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग की। तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम मलदाकला निवासी शांति बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया।

RO No. 13467/9