
रायगढ़ 28 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में महिला अर्निश शेख और पुरुष ईफ्तिखार शेख शामिल हैं। ये दोनों आरोपी रायगढ़ के कोडतराई क्षेत्र में फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाकर लंबे समय से रह रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था और वे अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर यहां की नागरिकता का लाभ उठा रहे थे।