
बलरामपुर। रामानुजगंज रामचंद्रपुर जनपद में 94 ग्राम पंचायत और तहसील के अंतर्गत लगभग 25, 1 हल्का और 55 गांव आते हैं वही जिले का सबसे ज्यादा रजिस्ट्री भी इसी विकासखंड में होता है, उसके बाद भी एक अधिकारी को तीन-तीन विभाग देना कई सवालों को जन्म देता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज रजिस्ट्री कार्यालय में ही वाड्रफनगर का भी रेजिस्टरी और अनुबंध होता है लगभग प्रति माह सैकड़ो रजिस्ट्री, अनुबंध होते हैं और अधिकारी मिलते ही नहीं क्योंकि उनके पास अन्य दो विभागों का और प्रभार है जनपद कार्यालय और तहसील कार्यालय का भी है।
बलरामपुर जिले के सबसे बड़े और प्रमुख विकासखंड रामानुजगंज-रामचंद्रपुर में एक अधिकारी को एक साथ तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपे जाने का मामला इन दिनों आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस निर्णय से आम नागरिकों को अपने जरूरी कार्यों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अधिकारी को जनपद सीईओ, तहसीलदार और रजिस्ट्रार जैसे तीन महत्वपूर्ण पदों का प्रभार एक साथ दे दिया गया है। जहां जनपद कार्यालय के अंतर्गत लगभग 94ग्राम पंचायतें आती हैं और विभिन्न शासकीय योजनाओं का संचालन किया जाता है, वहीं तहसील कार्यालय में भी राजस्व संबंधी अनेक कार्य प्रतिदिन होते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय का कार्य भी अत्यंत संवेदनशील माना जाता है, जहां प्रतिदिन आम जनता को जमीन संबंधी दस्तावेजों के पंजीयन की आवश्यकता होती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब वे किसी एक कार्यालय में अपने कार्य हेतु पहुंचते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि अधिकारी दूसरे कार्यालय में हैं। कभी अधिकारी जनपद में मिलते हैं, तो कभी तहसील में, और कभी रजिस्ट्रार कार्यालय में। ऐसे में जनता को बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं और जरूरी काम समय पर नहीं हो पाते। रामानुजगंज निवासी का कहना है कि कब तक एक ही अधिकारी को तीन-तीन विभागो का प्रभार चलता रहेगा , की जब भी ऑफिस में जाते हैं, हर बार यही जवाब मिलता है कि साहब तहसील या रजिस्ट्रार के कार्य में व्यस्त हैं। एक अधिकारी पर इतनी जिम्मेदारी डालना सरासर अन्याय है, इससे जनता को ही नुकसान हो रहा है। प्रशासनिक जानकार भी मानते हैं कि एक ही व्यक्ति को इतने बहुमूल्य और जवाबदेही वाले विभाग सौंपना व्यावहारिक रूप से कठिन होता है, खासकर ऐसे बड़े विकासखंड में जहां जनसंख्या और कार्यभार दोनों अत्यधिक हैं।
बालोद जिले में जुड़ा नया अध्याय
बालोद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बालोद जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा आज जिले में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिले में ऐतिहासिक एवं पावन, पुनीत कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिले में जनहित में किए गए इस नेक कार्य के फलस्वरूप आज का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सभी के लिए सदैव अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायी रहेगा।