0 लोगों की नज़र पड़ी तो रोंगटे खड़े हो गए, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यु

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में स्थित सतरेंगा पर्यटन स्थल में उस समय लोग डर से कांप गए जब कैंटीन में लगे AC में एक अजीबोगरीब सांप दिखाई दिया। यहां प्रति दिन की भांति लोग खूबसूरत नजारे को निहारने के साथ आनंद के लिए पहुंचे थे और रेस्टोरेंट में खाने के लिए बैठें थे, तभी कुछ पर्यटकों की नज़र एसी में पड़ी तो लोग खाना तो दूर उस जगह से भाग खड़े हुए। फिर इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया और बताया गया कि एक अजीबोगरीब दिखने वाला सांप सतरेंगा पर्यटन स्थल के कैंटीन में AC बैठा है। जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में टीम भेजने की बात कही। कुछ घंटों बाद रेस्क्यु टीम के सदस्य राकेश और राजू सतरेंगा पहुंचे और बड़ी सावधानी से सांप को AC से बाहर निकाला.साथ ही सभी को बताया गया कि यह सांप common cat snake हिंदी में सामान्य बिल्ली सांप कहते हैं। सुरक्षित रेस्क्यू से लोगों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया आम तौर पर लोग सांपों को पहचान नहीं पाते जिसके कारण बहुत ज्यादा डर जाते हैं, जबकि ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते जिनकी जानकारी के अभाव में लोग डर जाते हैं। जब भी ऐसा कोई सांप दिखे, उसको मारे नहीं बल्कि हमारी संस्था को सूचित करें ताकि लोगों को बचाने के साथ खूबसूरत ऐसे जीवों को हम बचा पाने में कामयाब हो सकें।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
8817534455, 7999622151