
एक पेड़-माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण
कोरबा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम कोरबा मंडल किसान मोर्चा के महामंत्री रिपु जायसवाल के निवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इसमें विशेष रूप से कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक विचारों को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। इस कार्यक्रम में सह संयोजक गिरिश नामदेव, नवीन अरोड़ा, विनय जायसवाल, नवनीत राहुल शुक्ला, बीरू पाहुजा, विजय गुप्ता, दीपक यादव, वार्ड पार्षद श्रीमती धनश्री साहू, श्रीमती पूनम नामदेव, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती बबली, श्रीमती बबीता, श्रीमती राधिका सहित अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। उपस्थितजनों ने कहा कि यह अभियान न केवल मातृभक्ति को समर्पित है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी है। कार्यक्रम संयोजक रिपु जायसवाल ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।