विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए त्वरित निराकरण और पारदर्शिता के निर्देश

कोरबा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा (टी.एल.) की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।उन्होंने 13 नवम्बर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, रूट चार्ट को अंतिम रूप देने तथा आम नागरिकों एवं सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन भव्य और प्रेरणादायी स्वरूप में किया जाए ताकि सरदार पटेल जी के एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाने तथा अधिकारियों-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन अंतर्गत लंबित प्रकरणों को 15 दिनों के भीतर निराकृत करने के भी निर्देश दिए।विशेष गहन पुनरीक्षण, जनजाति गौरव दिवस और रेडी टू इट निर्माण पर दिए निर्देशबैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (ैप्त्) की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अनुभागों में घोषणा फार्म का वितरण तय समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया लगातार जारी रखी जाए। उन्होंने आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य को उच्च प्राथमिकता में रखकर समय पर पूर्ण किया जाए।कलेक्टर ने 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनजाति गौरव दिवस की तैयारी हेतु सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जिला पंचायत सीईओ को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम रूपरेखा तैयार करने और सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेडी टू इट निर्माण के संबंध में डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को समूह की बैठक आयोजित कर 7 दिवस के भीतर मशीन स्थापित कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।ग्रामीण विकास, निर्माण कार्य, पीएम आवास और धान खरीदी की प्रगति की समीक्षाकलेक्टर श्री वसंत ने सभी जनपद सीईओ को विगत कार्यकाल में ग्राम पंचायतों में वसूली प्रकरणों में कार्यवाही करने और हर सप्ताह एसडीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उन्होंने जिले में जर्जर स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों के पुनर्निर्माण हेतु टीएस शीघ्र प्रेषित करने और इस कार्य को प्राथमिकता में लेने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्ष 2010 के बाद निर्मित भवनों को इस सूची में शामिल न किया जाए तथा टॉयलेट और किचन शेड के कार्यों को एक माह के भीतर टीएस स्वीकृत किया जाए। कलेक्टर ने डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को मार्च 2026 तक पूर्ण करने और प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों का निर्माण दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने और निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा। कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के पश्चात स्कूलों में समय पर जॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा अनुचित अवकाश के समायोजन के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता से संचालित करने तथा किसानों के लिए खरीदी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।पीएम सूर्यघर योजना, डीएमएफ क्षेत्र विस्तार और सडक़ निर्माण की समीक्षाबैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने पीवीटीजी परिवारों के आवासों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर स्थापना कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने डीएमएफ अंतर्गत नए क्षेत्रों का चिन्हांकन करने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण सुनिश्चित करने, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सडक़ के अधूरे कार्य पूर्ण करने तथा भू-विस्थापित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगार से जोडऩे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर कटघोरा डीएफओ श्री कुमार निशांत, कोरबा डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, कटघोरा एसडीएम श्री तन्मय खन्ना सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RO No. 13467/ 8