
रायपुररानी। पंचकूला जिला के खंड रायपुररानी के गांव मीली में पुलिस को मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। विवाद गंभीर था, इसलिए पुलिस को दूल्हे की बारात को एस्कॉर्ट करके लाना पड़ा। दूल्हे की बग्गी के आगे और पीछे पुलिस की गाडिय़ां चल रहीं थी।दूल्हे के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामला उपद्रव का रूप ना ले, इसलिए लगभग 300 पुलिस कर्मचारी गांव मोली में तैनात रहे।जब तक शादी संपन्न नहीं हुई, तब तक पुलिस दूल्हे के आसपास ही खड़ी रही। शाम को शादी संपन्न होने के बाद दूल्हे को सही सलामत पुलिस ने गांव से दुल्हन के साथ भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मौली में क्षत्रिय समुदाय बाहुल्य संख्या में है। वह एक अन्य जाति के किसी दूल्हे को गांव से घुड़सवारी करके जाने नहीं देना चाहते थे। इसी कारण दो पक्षों के बीच विवाद था। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी करवा दी थी, लेकिन मामला पूरी तरह सुलझा नहीं था। सूत्रों के अनुसार दूल्हा शहजादपुर की तरफ से जब गांव मीली आ रहा था, तो उसे रास्ते में रोक लिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस चार पुलिस गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने बारात को एस्कॉर्ट किया और दूल्हे को बग्गी को पुलिस फोर्स की निगरानी में दोपहर 1 बजे गांव में लाया गया।रास्ते में क्षत्रिय समुदाय के युवा बड़ी संख्या में खड़े थे। पुलिस भी मौजूद थी। दूल्हे को बग्गी को देखकर युवकों ने शोर मचाना शुरु कर दिया, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा। पुलिस के साथ भी युवकों ने बदसलूकी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को हल्का बल पूरे घटनाक्रम बल प्रयोग करना पड़ा। पूरे घटना की पुलिस द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही थी। युवाओं को पुलिस ने बल प्रयोग करके तितर-बितर कर दिया। विधि-विधान से शादी के रिति-रिवाज पूरे किए गए। शाम लगभग 6 बजे विवाह संपन्न होने के बाद बारात को दुल्हन सहित भिजवा दिया