कोरबा। जिले के ग्राम दादर स्थित माध्यमिक शाला में दो छात्रों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया। छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्रभारी प्रधान पाठक लता जायसवाल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

जानकारी के मुताबिक मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत दादरखुर्द के शासकीय पूर्व् माध्यमिक शाला में मारपीट की घटना हुई है। रोज की तरह शनिवार को भी 7वीं कक्षा का पीड़ित छात्र स्कूल पहुंचा था। सुबह 9:35 बजे रिसेस के दौरान स्कूल से लगी बांसबाड़ी नर्सरी में दोनों छात्र आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए थे। बहस इतनी बढ़ गई कि हमलावर छात्र ने पीड़ित पर अचानक ब्लेड से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर जख्म लगने से वह लहूलुहान हो गया। जख्मी छात्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन को इस गंभीर घटना की भनक तक नहीं लगी।
शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दोनों 7वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों के बीच पहले से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। हमला करने वाला छात्र स्कूल नहीं आया था। परिजनों के अनुसार इससे पहले भी आरोपी छात्र ने उनके बच्चे से मारपीट की थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस जांच में जुट गई है और फरार छात्र की तलाश कर रही है।