सूरजपुर। आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल संकट की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार हैंडपंपों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि हैंडपंपों की शिकायत मिलने के 3 दिनों के भीतर सुधार कार्य पूर्ण किया जाए। इसी क्रम में जिले के 6 विकासखंडों में हैंडपंप सुधार कार्य 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक चलाया गया, जिसमें कुल 909 बंद पड़े हैंडपंपों को पुन: चालू किया गया।
ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयासों से यह कार्य युद्धस्तर पर किया गया। हैंडपंप सम्बन्धी शिकायत मोबाइल नंबर और टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त होते ही तत्काल टीम भेजकर हैंडपंपों की मरम्मत करवाई जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि हैंडपंप सुधार पखवाड़ा अंतर्गत शिकायत मिलने पर 3 दिनों के भीतर सुधार कार्य सुनिश्चित गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की कोई समस्या न हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड प्रेमनगर, सूरजपुर, भैयाथान, ओडग़ी, प्रतापपुर एवं रामानुजनगर क्षेत्रों में बंद पड़े हैंडपंपों की जानकारी मिलते ही टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया है। खराब हैंडपंपों की जानकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008 एवं जिला सूरजपुर के विभिन्न विकास खण्डों में खराब हैंडपंपों की शिकायत हेतु बनाये गये नोडल को कर सकते हैं। समस्त विकासखण्ड के लिए प्रदीप खलखों (मों नं.6265964123) के साथ-साथ विकासखण्ड सूरजपुर/ रामानुजनगर प्रेमनगर के लिए व्ही. के. मिश्रा (मो. नं. 9425254247) विकासखंड भैयाथान/ प्रतापपुर के लिए डी.के. जैन (मो नं. 942543 7050), विकासखण्ड ओडग़ी ए.के. एक्का (मों नं. 94242 58483), विकासखण्ड सूरजपुर के लिए अमित राय (मों नं. 799 9573705), विकास खंड रामानुजनगर के लिए राधिका उंजन (मों नं 82249 57822), विकासखण्ड प्रेमनगर के लिए एस.के. पाटले (मो नं. 8965 076171), विकासखण्ड प्रतापपुर के लिए विमलेस सिंह (मों नं. 9406029939), विकासखण्ड भैयाथान के लिए ज्ञानेश मिश्रा (मों नं. 9993889874), विकास खण्ड ओडग़ी के लिए अविनाश मिंज (मों नं. 8770586537) विकासखण्ड जिला स्तर पर शिकायत दर्ज करने हेतु अंकित एक्का (मों नं. 9516418776) से संपर्क कर सकते हैं।