
कोरिया बैकुंठपुर । जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं को दी जायेगी स्वास्थ्य सेवाएं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।इस कार्यक्रम में कोरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अभिषेक गढ़ेवाल एवं डीपीएम अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विटामिन-ए, आयरन एवं फॉलिक एसिड का सिरप पिलाया गया तथा माताओं को शिशु देखभाल एवं पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त टीकाकरण एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता संदेश भी दिए गए।शिशु संरक्षण माह अभियान 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी हितग्राही न छुटे? लक्ष्य की उपलब्धि शत-प्रतिशत हो सके, मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। जिले के विकासखण्डों में 6 से 59 माह के बच्चे 29102 आई एफ ए सिरप,विटामिन ए सिरप 27485 बच्चों को ( बैकुंठपुर , सोनहत ?, तहसील बचरापोडी) ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं , पोषण संबंधी परामर्श, जागरूकता कार्यक्रम एवं टीकाकरण अभियान आयोजित किए जाएंगे ताकि जिले के प्रत्येक शिशु की सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन सुनिश्चित किया जा सके।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टरने अपील करते हुए कहा कि अपने पास के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने शिशु एवं लक्ष्ति गर्भवती हितग्राहियों (महिलाओं) को सुरक्षित कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।