कुआं भट्टा क्षेत्र में वैष्णव भवन का लोकार्पण 9 को

कोरबा। कोरबा जिले के कुआं भट्टा क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वैष्णव समाज के लिए श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा के तत्वावधान में नव निर्मित वैष्णव भवन का भव्य लोकार्पण आगामी 9 जनवरी शुक्रवार को किया जाएगा। इसी पावन अवसर पर रामानंदाचार्य महाराज का जन्मोत्सव भी श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर को लेकर पूरे वैष्णव समाज में विशेष उत्साह और उमंग का वातावरण बना हुआ है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह वैष्णव भवन समाज के लिए केवल एक भवन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का सशक्त केंद्र बनेगा। यहां भविष्य में धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक बैठकें, सांस्कृतिक आयोजन एवं युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोडऩे वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।लोकार्पण एवं जन्मोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम, उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी विभाग मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजुदेवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगी।जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 9 बजे दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। समाज के वरिष्ठजनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले समाज बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज के होनहार एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
समाज की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिसमें भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन समिति के अनुसार, यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों के लिए नाश्ता एवं भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे सहभागीजन आत्मीयता एवं सद्भाव के वातावरण में प्रसाद ग्रहण कर सकें। समिति ने अपील करते हुए कहा हैं की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच प्रसाद ग्रहण करे। श्री वैष्णव विकास समिति, कोरबा ने जिले के समस्त वैष्णव समाज के सदस्यों, वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं एवं समाजसेवियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

RO No. 13467/9