
रायपुर:छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री,नगरीय विकास और कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव 20 जुलाई 2025, रविवार को बिलासपुर और कोरबा जिलों के सघन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे और जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री श्री साव 20 जुलाई को सुबह 08:00 बजे एम-6, सेक्टर 24, नया रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर से सिम्स ऑडिटोरियम, बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुबह 10:00 बजे से वे सिम्स ऑडिटोरियम, बिलासपुर में आयोजित ” युवा गाड़गे सम्मेलन छत्तीसगढ़” में शिरकत करेंगे। इसके बाद, 11:00 बजे वे सिम्स ऑडिटोरियम से अटल परिसर, विवेकानंद उद्यान के पास, कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।श्री साव के साथ कोरबा के सभी कार्यक्रमों में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,महापौर संजू देवी सिंह राजपूत भी साथ होंगे।
0अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
दोपहर 01:00 बजे कोरबा में अटल परिसर में उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रतिमा अनावरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा।
0 MJM मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे
इसके तुरंत बाद, 01:50 बजे वे टी.पी. नगर चौक कोरबा में आयोजित एक स्वागत समारोह (भाजपा कार्यकर्ता, जिला-कोरबा) में शामिल होंगे।
दोपहर 02:10 बजे श्री साव एम.जे.एम. हॉस्पिटल, न्यू बस स्टैंड, कोरबा पहुंचेंगे और 02:30 बजे एम.जे.एम. हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 02:35 बजे वे सी.एस.ई.बी. वी.आई.पी. गेस्ट हाउस, कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 03:55 बजे से शाम 04:00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।
0 कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक
शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला-कोरबा में समस्त विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री सभी महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम 06:00 बजे वे कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला-कोरबा से एम-6, सेक्टर 24, नया रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।