प्रभारी सचिव डॉ. रोहित यादव ने कटघोरा में शासकीय कन्या विद्यालय का किया निरीक्षण

कोरबा । जिले के प्रभारी सचिव डॉ. रोहित यादव ने आज कटघोरा स्थित श्रीमती सरबती देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, शिक्षण प्रक्रिया और छात्राओं की परीक्षा तैयारी का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वे कक्षाओं में पहुँचे, जहाँ उस समय रसायनशास्त्र (केमिस्ट्री) की कक्षा चल रही थी। डॉ. यादव ने कक्षा 12वीं की छात्राओं से विषय से जुड़े प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया। उन्होंने गणित (मैथ्स) और जीवविज्ञान (बायो) विषयों का अध्ययन कर रहीं छात्राओं से भी उनकी पढ़ाई, तैयारी और अध्ययन के तरीकों पर बातचीत की। छात्राओं से भविष्य के लक्ष्य पूछने पर जब कई छात्राओं ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो डॉ. यादव ने चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया को सरल रूप से समझाया। उन्होंने छात्राओं को तैयारी के आवश्यक चरणों और सही दिशा में आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा नीट और आईयूपीएसी के पूर्ण रूप भी पूछे, जिनका छात्राओं ने आत्मविश्वास से उत्तर दिया।डॉ. यादव ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सिलेबस की प्रगति, कक्षा संचालन, टाइम-टेबल और विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नियमित रिवीजन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि निरंतर अभ्यास न होने पर विद्यार्थी विषयों को भूलने लगते हैं। उन्होंने कहा कि समयबद्ध दोहराव से न केवल याददाश्त मजबूत होती है, बल्कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन भी संभव होता है। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य और आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए बधाई दिया।इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहें।

RO No. 13467/9