कोरिया पांडवपारा। एसईसीएल पांडवपारा कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। कॉलोनी के बी टाइप क्वार्टर नंबर 19 में रहने वाले रवि रंजन के घर चोरों ने 20 अगस्त की रात को धावा बोलते हुए लाखों रुपए के जेवरात, नकद राशि और बाइक पार कर दी। पीडि़त रवि रंजन 20 अगस्त की शाम को किसी कार्यवश बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल गए हुए थे। जब वे 21 अगस्त की शाम को वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने की चेन मंगलसूत्र कान की बाली, 60 हजार रुपए नकद और होंडा स्क्क 125 डइीलक्स बाइक ले उड़े। पीडि़त ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन को दी। पुलिस की टीम साथ में कॉल ड्रम की टीम और डॉग स्पॉट की टीम पहुंची और जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कॉलोनी में इस तरह की चोरी की घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पांडवपारा में दो वर्ष में लगभग दर्जनों घर से चोरी हुई है लेकिन आज तक एक भी चोर नहीं पकड़े गए है आखिर में पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम कैसे होती है।