नई दिल्ली। आतंकवाद के गढ़ के तौर पर मशहूर पाकिस्तान को तुर्की की ओर से खुला समर्थन मिला है. इस बीच भारत ने तुर्की को बड़ा झटका देते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। आतंकवाद के गढ़ के रूप में कुख्यात पाकिस्तान को तुर्की की ओर से खुले समर्थन के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुर्की को बड़ा झटका दिया है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
सेलेबी भारत के कई हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान कर रही थी। सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के फैसले से कंपनी की भारत में संचालन गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं। भारत का यह कदम तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर कड़ा संदेश माना जा रहा है। गौरतलब है कि तुर्की ने हाल ही में पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कुछ ऐसे बयान दिए थे जिन्हें भारत ने अपनी सुरक्षा और कूटनीतिक हितों के खिलाफ माना है। इसके बाद से भारत सरकार ने तुर्की के साथ कई द्विपक्षीय पहलुओं पर पुनर्विचार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।