
बिहार। पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने का एक अवसर बताया है। सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान हुई चर्चा में विपक्षी सांसदों ने इस पर ऐतराज जताया है। विपक्षी सांसदों का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ हम मैच नहीं खेल सकते हैं।
पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि खेल और संस्कृति भारत और पाकिस्तान की परंपराओं में गहराई से जुड़े हैं, और दोनों देश मजबूत रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के युवा स्थिर और सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा रखते हैं, और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इन रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।