भारत बनेगा ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ का हब, केंद्र सरकार ने 7300 करोड़ की स्कीम को दी मंजूरी, चीन पर निर्भरता होगी कम

नई दिल्ली। चिप की तरह महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मैग्नेट के लिए आयात पर निर्भर भारत अगले तीन-चार साल में आत्मनिर्भर हो जाएगा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन के लिए 7,280 करोड़ रुपये का इंसेंटिव देने का फैसला किया गया।

रेयर अर्थ मैग्नेट की पांच यूनिट लगाई जाएंगी

इस इंसेंटिव से रेयर अर्थ मैग्नेट की पांच यूनिट लगाई जाएंगी जिससे सालाना 6,000 टन रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन होने का अनुमान है। सेमीकंडक्टर की तरह ही रेयर अर्थ मैग्नेट भी इलेक्ट्रानिक्स, सुरक्षा, एयरो स्पेस, इलेक्टि्रक वाहन, मेडिकल उपकरण जैसे सेक्टर में होने वाले उत्पादन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अभी भारत मुख्य रूप से चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट का आयात करता है। इस साल के आरंभ में चीन ने अमेरिका के साथ भारत में भी रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। सरकारी स्तर पर बातचीत के बाद भारत की कुछ कंपनियों को फिर से रेयर अर्थ मैग्नेट देने के लिए चीन तैयार हो गया है।

RO No. 13467/ 8