
न्यू जसी 16 जनवरी। अमेरिका के न्यू जर्सी से सामने आई एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला प्रियथर्सिनी नटराजन को अपने ही पांच और सात वर्षीय मासूम बेटों की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बच्चों के पिता काम से घर लौटे। घर का दरवाजा खुलते ही सामने का ²श्य रूह कंपा देने वाला था। बेडरूम में दोनों बच्चे बेसुध पड़े थे। घबराए पिता ने तुरंत 911 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और कहा मेरी पत्नी ने बच्चों को कुछ कर दिया है। कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची। घर के भीतर मौजूद महिला प्रियथर्सिनी नटराजन को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बेडरूम से दोनों बच्चों के शव बरामद किए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और मेडिकल टीम ने बच्चों को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।




















