
भारत विकास परिषद के आयोजन में शिवपुरी में छाएं कोरबा जिले के छात्र
कोरबा। भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित भारत को जानो कंपटीशन के माध्यम से विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी जूनियर लेवल की नेशनल कंपटीशन कदिल्ली पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी जूनियर लेवल की नेशनल कंपटीशन के लिए चयनित हुए हैं। छात्रों ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना और कोरबा का नाम रोशन करना चाहते हैं।
डी पी एस बाल्को स्कूल के जूनियर टीम के दो छात्र अक्षत सुल्तानिया और दिवित प्रसाद ने रीजनल स्तरीय भारत को जानो कंपटीशन में शहर एंव स्कूल का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह कंपटीशन मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में आयोजित की गई थी। सफलता अर्जित करने करने वाले दोनों छात्रों का कोरबा पहुंचने पर भारत विकास परिषद में स्वागत सत्कार किया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित किया। पदाधिकारी और सदस्यों ने विजेता छात्रों का सम्मान करने के साथ उन्हें बधाई दी शिवपुरी में आयोजित रीजनल लेवल की कंपटीशन में छात्रों के साथ उनके शिक्षक पी के दुबे भी गए थे, जो उन्हे प्रोत्साहित करते रहे। विजेता छात्रों ने इस मौके पर कहा कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा रखते हैं। उनकी महत्वाकांक्षा अपने साथ-साथ कोरबा जिले का गौरव बढ़ाने की है। कोरबा में आयोजित सम्मान समारोह में भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।


















