कोरबा। लखन लाल देवांगन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोरबा जिले भर की योग शिक्षकों का सम्मान उनके कर कमलों द्वारा किया गया इस हेतु मंत्री निवास कोहडिय़ा चारपारा में सुबह 11:00 बजे तक सभी योग शिक्षक शिक्षिकाए निर्धारित समय अनुसार पहुंचे मंत्री महोदय जी द्वारा उनका विश लगाकर अभिनंदन किया गया वर्तमान सरकार द्वारा योग के प्रति अधिक जागरूकता लाने में विशेष सहयोग करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस प्रकार से देश सेवा का कार्य कर रहे हैं उनके सारे ऊर्जा स्रोत का केंद्र योग व्यायाम प्राणायाम को ही जाता है
अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से उपस्थित सभी योग शिक्षक योग व्यायाम प्राणायाम को जन जन तक पहुंचाने में अनुशासन से कार्य कर रहे हैं सभी का आभार सम्मान क्रमश: किया गया। प्रात: कालीन पंजीयन अनुसार योग कार्य को बढ़ाने हेतु सबको मैंटस प्रदान कर उत्सवर्धन किया गया उपस्थित शिक्षकों में रामेश्वर पांडेय, इंद्राणी पांडेय, बालक दास महंत ,लक्ष्मी मूर्ति ,जानकी साहू , किरण जैश, किरण सिंह, सुनीता शर्मा, संध्या दिक्षित ,मंजू साहू ,आभा देवांगन, ज्योति वाला साहू, ज्योति पंडित, पूर्णिमा राठौर ,मालती चौहान, सविता सोनी, ज्योति चंद्रा जोगेश्वरी, सीमा तिवारी, ज्योति दास , ललिता बरैठ, आशा सोलंकी ,लता पतं ,साक्षी जैयस ,जानवी कुर्रे, हेमलता मौसी, गीता चंद्रा, कृतिका चंद्रा, दीप्ति चंद्रा, शालू सिंह ,अष्टमी सिंह ,सावित्री हंस ,पूजा चंद्रा, एस एस मूर्ति, मानूराममांझी, विनोद गुप्ता, संजय कुर्मावंशी ,सविता विश्वकर्मा, यशवंत कुमार, वृंदा चौधरी, ज्योति सलसेड़, सीता दीक्षित, दुर्गेश्वरी राठौर, सुखलाल चौहान, ईश्वर प्रसाद बघेल ,लक्ष्मण दास ,मिलन दास ,डी के पटेल योग मित्र मंडल में धनेश डड़सेना, आर बी द्विवेदी, बीके मिश्रा, ए दास, दी पंडा, दीपक पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।