
कोरबा। सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कोरबा जिले में संचालित है ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नेशनल कैडेट कोर के छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी । इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि खुद भी नियम का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कोरबा मैं नेशनल कैडेट कोड की छत्तीसगढ़ बटालियन 1 की शुरुआत पिछले वर्षों में की गई है। वह आसपास के कई जिलों के कैंडिडेट्स को प्रशिक्षित करने में लगी है। कोरबा में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 कैंडीडेट्स कार्यक्रम में शामिल हुए। ट्रैफिक टीम के द्वारा कैंपेन करते हुए कैंडेट्स को यातायात से संबंधित विभिन्न नियमों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। उन्हें बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता गोभी स्वीकार किया जाना चाहिए। यह भी जानकारी दी गई की पिछले वर्ष सडक़ दुर्घटना में मृत होने वाले हैं और घायलों का आंकड़ा क्या था। इसमें कमी लाने के लिए हम स्थानीय स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।



















