चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए पुलिस ने पूछा कैमरा क्यों नहीं लगाया

बलौदा। परिवार सहित सामाजिक कार्यक्रम में गए डाटा एंट्री ऑपरेटर के घर में चोरी हुई। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोडक़र जेवर और नकद सहित लगभग 80 हजार रुपए का सामान चुरा लिया।
पीडि़त जब एफआईआर दर्ज कराने थाने गया, तो पुलिस ने उससे पूछा- घर में सीसी कैमरा क्यों नहीं लगवाए। इसके बाद आवेदन लेकर जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही। मामला बलौदा की जनपद कॉलोनी का है। जनपद पंचायत कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ सुरेश देवांगन कार्यालय के पीछे स्थित कर्मचारी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
मंगलवार को सुरेश बलौदा में ही एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार के साथ रात 8 बजे गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर जब वह रात 10 बजे घर वापस पहुंचे, तो घर के दरवाज़े का ताला टूटा था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और उसका लॉकर टूटा हुआ था। उसमें रखे 4 ग्राम सोने का लॉकेट, 3 ग्राम मनचली बटर दाना, ड्रेसिंग टेबल में रखे नकद 5 हजार रुपए, पर्स में रखे 1500 रुपए और बच्चे के गुल्लक से 3000 रुपए कुल लगभग 80 हजार रुपए का सामान गायब था।

RO No. 13467/ 8