कोरिया बैकुंठपुर। जिले के ग्राम पंचायत कटकोना में पदस्थ सचिव गणेश राजवाड़े के खिलाफ शासकीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने की शिकायत आखिरकार जांच में सही पाई गई है। यह शिकायत महेंद्र पाण्डेय, निवासी ग्राम तलवापारा द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से 16 मई 2025 को की गई थी। लगभग 10 माह लंबी विभागीय जांच के बाद जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 14 जुलाई 2025 को रिपोर्ट जारी करते हुए सचिव गणेश राजवाड़े की एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया है। महेंद्र पाण्डेय द्वारा आरोप लगाया गया था कि सचिव गणेश राजवाड़े ने ग्राम पंचायत कटकोना से संबंधित भूमि प्रस्तावों, बैठक प्रस्तावों और अन्य शासकीय दस्तावेजों में हेरफेर किया है। यह भी आरोप था कि सचिव ने ग्रामसभा के प्रस्तावों को बिना मूल दस्तावेज के एसडीएलएम कार्यालय भेजकर गलत तरीके से प्रसारित किया। 07 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच के प्रस्तावों को लेकर मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई। ग्राम पंचायत कटकोना से पारित प्रस्तावों पर सचिव के द्वारा गलत एंट्री कर प्रस्ताव पंजी तैयार किया गया। साक्ष्यस्वरूप दो प्रमाणित प्रतियों (ग्राम पंचायत व एसडीएलएम कार्यालय से) को आवेदन के साथ संलग्न किया गया था। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि सचिव गणेश राजवाड़े की ओर से की गई कार्यवाही दोषपूर्ण और अनियमितताओं से युक्त थी। परिणामस्वरूप एक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। सचिव द्वारा किए गए दस्तावेजी छेड़छाड़ से ग्राम पंचायत की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगा था। आज यह साबित हो गया कि प्रशासन अगर चाहे तो सच्चाई सामने आ सकती है।