अकलतरा। ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में सामुदायिक भवन और छतदार चबूतरा निर्माण के लिए राशि निकाली गई, लेकिन काम नहीं हुआ। ठाकुर पारा मोहल्ले में सामुदायिक भवन के लिए खनिज न्यास मद से 8 लाख रुपए और भाटापारा में चबूतरा निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग योजना से 1 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे।
तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम और सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी ने भवन निर्माण के लिए 3 लाख 20 हजार और चबूतरे के लिए 75 हजार रुपए की राशि निकाली। इसके बाद भी निर्माण स्थल पर कोई काम नहीं कराया गया। गांव की वर्तमान सरपंच रेखा सोनी ने बैंक पासबुक की जांच की। राशि निकाले जाने की पुष्टि होने पर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचीं। सीईओ को ज्ञापन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की।
सीईओ ने मामले को गंभीर मानते हुए चार सदस्यीय जांच टीम बनाई। टीम में उप अभियंता रामनयन निर्मलकर, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षा एवं करा रोपण अधिकारी हजारीलाल राठौर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार ध्रुव और तकनीकी सहायक शशिकांत देवांगन शामिल हैं। टीम को सात दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
पूर्व सरपंच और सचिव पहले से ही 25 लाख की गड़बड़ी के मामले में जेल में हैं। दोनों पर शासकीय राशि गबन करने का आरोप है। उनके खिलाफ धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज है। इसके बावजूद तत्कालीन सचिव को राज्य शासन ने नौकरी से बर्खास्त नहीं किया। अब फिर से वित्तीय अनियमितता सामने आने पर गांव के लोग सचिव को हटाने की मांग कर रहे हैं।