
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान एमएस धोनी ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला रविवार (28 मई) को निर्धारित था लेकिन भारी बारिश के कारण रविवार को मैच शुरू नहीं हो सका। फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा गया है और अब यह खिताबी मुकाबला एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेला जा रहा है।
🚨 Toss Update 🚨
Chennai Super Kings win the toss and elect to field first against Gujarat Titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/HYMcLKhfKy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
आईपीएल 2023 का फाइनल अब रिजर्व डे के लिए शेड्यूल है। आज भी बारिश की कुछ फीसदी संभावना है। अगर आज भी मैच पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर नतीजा क्या होगा? ये सवाल आपके मन में भी होगा तो इसका जवाब है कि मैच बारिश की वजह से नहीं होता है तो विजेता गुजरात टाइटन्स होगी, जो लीग फेज में अंकतालिका में सीएसके से ऊपर थी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है। वह अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती हो। यह सीजन अपने सांस रोक देने वाले रोमांचक मैचों और अभूतपूर्व रिकॉर्डों के लिए जाना जाएगा।