
सागर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बार सागर पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के युवकों को 20 हजार रुपये मासिक वेतन पर रखकर करोड़ों रुपये का सट्टा संचालित कर रहा था।
महाराष्ट्र के थाणे शहर से संचालित इस रैकेट के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह खुलासा तब हुआ, जब एक सप्ताह पहले सागर में पकड़े गए सटोरिए आकाश ने पूछताछ में इस नेटवर्क की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाणे में छापेमारी कर इस गिरोह के नियंत्रण कक्ष तक पहुंच बनाई।
पकड़े गए युवकों के पास से 14 लाख रुपये की आय और 7 लाख रुपये के भुगतान का हिसाब, दर्जन भर बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस अब इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है।
गुना में भी सट्टेबाजों पर कार्रवाई
सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ सागर तक सीमित नहीं रही। गुना जिले में कैंट थाना पुलिस ने आयकर भवन के पास IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सकल वाल्मीकि (25, मथुरा नगर) और मौक्सी जैन (24, नई सड़क) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से सट्टे का हिसाब-किताब, कैलकुलेटर और 1100 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


















