<strong>निलंबित आईपीएस अफसर निलंबन अवधि के दौरान पुलिस डीजी की अनुमति के बिना वे हेडक्वाटर छोड़कर नहीं जा सकते हैं..
ओडिशा। आधी रात को महिला इंस्पेक्टर के घर में जाकर गलत करने को लेकर ओडिशा में डीआईजी रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंडित राजेश उत्तम राव उर्फ राजेश पंडित को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
डीआईजी के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस डीजी अरुण षडंगी ने की है। राजेश उत्तम राव वर्तमान में दमकल और होमगार्ड में डीआईजी के पद पर थे। अब निलंबन के बाद उन्हें कटक स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी लगा दी गई है। ओडिशा में डीआईजी रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंडित राजेश उत्तम राव उर्फ राजेश पंडित को कथित दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही निलंबन अवधि के दौरान पुलिस डीजी की अनुमति के बिना वे हेडक्वाटर छोड़कर नहीं जा सकते हैं।
गौरतलब है कि राजेश पंडित अमेरिका में लगभग एक साल तक प्रशिक्षण लेकर इसी महीने भुवनेश्वर लौटे थे। 27 जुलाई की रात को वह कैपिटल थाना क्षेत्र में मौजूद एक सरकारी क्वाटर पहुंचे, जहां महिला इंस्पेक्टर रहती थी।
यहां पहुंचने के बाद राजेश पंडित महिला इंस्पेक्टर से शादी करने की जिद करने लगे। यही नहीं, महिला इंस्पेक्टर के पति की उन्होंने पिटाई तक कर दी। महिला इंस्पेक्टर के पति एक कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं।