
तेहरान। ईरान ने साफ कर दिया है कि इजरायली हमलों के बीच वह परमाणु मसले पर किसी से वार्ता नहीं करेगा। ईरान ने यह बात यूरोपीय देशों से बातचीत में कही है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ परमाणु मसले पर ईरान की अमेरिका से वार्ता शुरू कराने की कोशिश में हैं।
इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को एक बार फिर से निशाना बनाया
जबकि युद्ध के आठवें दिन शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को एक बार फिर से निशाना बनाया, जवाब में ईरान ने बीरशेबा शहर को दूसरे दिन भी निशाने पर लिया। बीरशेबा स्थित माइक्रोसाफ्ट कंपनी के कार्यालय के समक्ष हुए हमले में छह लोग घायल हुए हैं। ईरान ने हाइफा पर फिर हमला किया, इस हमले में 17 लोग घायल हुए हैं। जबकि ईरान में इजरायली हमलों के बीच जुमे की नमाज के लिए हजारों लोग घरों से बाहर निकले और उन्होंने एकजुट होकर इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की।