ईरानी संसद ने चेताया- खामेनेई को कुछ हुआ तो जिहाद छेड़ देंगे, अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहा तनाव

दुबई। ईरान की संसद ने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कुछ भी होने पर जिहाद छेड़ने की चेतावनी दी है। संसद ने मंगलवार का यह चेतावनी दी कि अगर देश के सर्वोच्च नेता पर किसी भी तरह का हमला किया गया तो उसका परिणाम जिहाद के रूप में सामने आएगा।

यह धमकी ऐसे समय दी गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर कई बार चेतावनी दी थी। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी ने मंगलवार को ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के हवाले से बताया कि सर्वोच्च नेता पर कोई भी हमला इस्लामी दुनिया के साथ युद्ध की घोषणा के समान होगा और जिहाद की घोषणा कर दी जाएगी। एपी के अनुसार, ईरान में महंगाई और आर्थिक बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन अब भी जारी हैं। सरकार विरोधी इन प्रदर्शनों में अब तक पांच हजार से लोगों की जान गई है। देश में 28 दिसंबर से भड़के विरोध प्रदर्शनों से सख्ती से निपटा जा रहा है।

RO No. 13467/10