सुनेत्रा पवार का डिप्टी सीएम बनना तय… फडणवीस ने रखा था प्रस्ताव, कल होगा शपथ ग्रहण

मुंबई , ३१ जनवरी ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार कल यानी शनिवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकती हैं।बुधवार को बारामती में विमान हादसे में अजीत पवार की मौत के बाद यह पद खाली हो गया था, जिसके तीन दिन बाद यह फैसला लिया जा रहा है।पार्टी शनिवार को मुंबई के विधान भवन में दोपहर 2 बजे एक विधायक दल की बैठक करेगी, जिसमें उनके नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसके बाद शाम को सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी। सुनेत्रा पवार फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं।इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल के इसपर संकेत दिया था। भुजबल ने कहा, कई लोगों का मानना है कि सुनेत्रा पवार को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, और मुझे नहीं लगता कि यह मांग अनुचित है। उन्होंने आगे कहा, अभी खाली उपमुख्यमंत्री का पद सुनेत्रा जी भर सकती हैं और हमारा ध्यान इसी पर है। लोगों की इच्छा के अनुसार ही सब कुछ किया जाएगा। कल की बैठक मुख्य रूप से विधायक दल के नेता को चुनने के लिए है।अजीत पवार की बुधवार सुबह विमान हादसे में मौत हो गई। विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चार्टर्ड विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट शामिल थे।

RO No. 13467/10