लखनऊ 12 जुलाई। मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के गिरोह की अन्य संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार गिरोह द्वारा विदेशी फंडिंग की रकम व अवैध ढंग से जुटाई गईं अन्य संपत्तियां गैंग्सटर एक्ट के तहत जब्त कर ध्वस्त की जाएंगी। इस बीच पुणे में मोहम्मद अहमद खान मीडिया के सामने आया और उसने यह जानकारी दी कि छांगुर गिरोह का कनेक्शन मृतक माफिया मुख्तार अंसारी से भी था। छांगुर का बेटा महबूब भी जेल में है। भतीजा सबरोज, साले का बेटा शहाबुद्दीन, गोंडा के रिश्तेदार रमजान, बलरामपुर के रसीद को एटीएस ने एफआईआर में नामजद किया है। अब इन लोगों की संपत्तियां खंगाली जा रही हैं। विदेशी फंडिंग का उपयोग मतांतरण में कराने के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उन प्रापर्टी डीलर और वकीलों की भी खोज शुरू की है, जिसने मतांतरण गैंग को सहयोग किया है।