पाम मॉल के सामने जाम, अधिकारियों को करनी पड़ी बैठक

कोरबा। सडक़ सुरक्षा जागरूकता माह 31 जनवरी तक संचालित होगा। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ आवागमन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजना इसका उद्देश्य है। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा के आगे पाम मॉल के सामने अक्सर लगने वाले जाम को लेकर अधिकारियों को आज बैठक करनी पड़ गई। सिविल लाइन पुलिस थाना में यह बैठक रखी गई, जिसमें कई बिंदुओं पर विचार मंथन हुआ।
समय से महसूस किया जा रहा है कि दोपहर से लेकर रात तक कई मौके पर माल के सामने जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसके कारण आवागमन पर बुरा असर पड़ता है। लोग परेशान होते हैं। दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की लंबी लाइन लग जाने के चक्कर में जन सामान्य को भारी दुश्वारियां को झेलना पड़ता है। इस वजह से कामकाज प्रभावित होता है और लोग सही समय पर कार्य स्थल भी नहीं पहुंच पाते। ऐसे में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ के चक्कर में दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं वही टेंशन को लेकर इस रास्ते में कई मौके पर मारपीट लेकर अभद्रता हो चुकी है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी ने आज अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में तहसीलदार दीपक पटेल, नगर निगम के जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल सहित व्यावसायिक संस्थान के नितेश सिंह, अनिकेत पांडेय, ट्रैफिक पुलिस से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर महिपाल सिंह और कारपोरेशन के विकास शुक्ला ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक में जाम लगने के जिम्मेदार कारणों एवं इसके समाधान पर विमर्श हुआ। अधिकारी ने जाना की मुख्य मार्ग के ठीक सामने जिस तरह की परिस्थितियों पैदा हो रही है, उसे दूर करने के लिए व्यावसायिक संस्थान क्या कर रहा है और ट्रैफिक पुलिस किस तरह की कार्रवाई कर रही है। इस बात पर भी मंथन हुआ कि स्थाई रूप से ऐसे मसले सामने ना आए, इसके लिए क्या हो सकता है। बताया गया की बैठक में की पॉइंट नोट किए गए और इसके हिसाब से आगे कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया।

RO No. 13467/10